हमारा आश्रम मथुरा में है।
आश्रम पर आपके नाम आपके काम आपकी गोत्र और आर्थिक समस्याओं का संकल्प लेने के बाद आपके लिए श्री कुबेर भगवान का यंत्र सिद्ध किया जाता है, जिसे स्वयं श्री बाबा कर्मयोगी जी महाराज सिद्ध करते हैं।
यंत्र के शुद्धीकरण में लगभग 3-4 दिन का समय लगता है उसके उपरांत भलीभाँति रूप से पूर्ण शुद्धता और सावधानी के साथ यंत्र आपके पते पर 4-5 दिनों में भेज दिया जाता है। यदि आप आज बुकिंग करते हैं तो लगभग 8-10 दिनों में यंत्र को प्राप्त हो जाएगा।
इस यंत्र की स्थापना से आपके सभी कष्ट दूर होंगे और आपकी सभी समस्याओं का समाधान होगा जैसे की :-
यदि आपके व्यापार में परेशानी है तो आगामी कोई परेशानी नहीं आएगी ।। यदि आपके बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं तो आपके सभी काम बनने लगेंगे, कोई काम छूटेगा नहीं, रुकेगा नहीं ।। यदि बीमारियों में अधिक पैसा खर्च होता है तो वो नहीं होगा ।। कहीं पैसे फँसे हुए हैं तो वो वापिस आएँगे ।। यदि आपके घर में पैसे रुकते नहीं हैं तो इस यंत्र की स्थापना से घर में पैसों की बचत होने लगेगी ।। अगर आय से अधिक खर्चे हैं तो स्वतः ही खर्चे कम होने लगेंगे और घर में पैसा रुकने लगेगा ।। यदि दिन रोज़ कर्जा बढ़ता रहा है तो आगामी कर्जा नहीं बढ़ेगा ।। जब आपका धन पुष्ट और मज़बूत होगा, पैसे की बचत होगी और घर में पैसा रुकने लगेगा तो धीरे-धीरे करके आपका सम्पूर्ण कर्जा समाप्त होगा और आप सम्पूर्ण कर्ज मुक्त होंगे।
स्थापना के बाद 7 दिन से लेकर 41 दिनों में ही 100% प्रभाव आपको प्राप्त हो जाएगा, घर परिवार सुखमय और आनंदमय जीवन व्यतीत करेगा।
इस यंत्र को प्राप्त करना बड़ा ही सरल है इस यंत्र के सिद्धि करण के लिए जो आश्रम में यज्ञ और पूजन होगा उसके लिए मात्र सवा किलो घी और सवा किलो हवन सामग्री आपको हमारे पते तक भेजना होगा, घी सामिग्री आश्रम पहुँचने के उपरांत आपसे संपर्क करके आपके लिए श्री कुबेर यन्त्र सिद्ध करके आपके पते पर पहुंचा दिया जायेगा। यदि दूरी के कारण पहुँचाने में अश्मर्थ हैं तो इसकी सहयोग राशि दे सकते हैं।
यंत्र सिद्धि में कितना खर्चा लगेगा देखें👇
सवा किलो शुद्ध देसी घी का खर्चा = ₹ 750
सवा किलो हवन सामग्री का खर्चा = ₹ 350
पूजन सामान का खर्चा = ₹ 250
आचार्य दक्षिणा का खर्चा = ₹ 251
डाक या कोरियर का खर्चा = ₹ 80
____________________________
यंत्र सिद्धि का कुल खर्चा = ₹ 1680
विशेष:-
सहयोग राशि केवल एक विकल्प है यदि आप घी/सामीग्री के बदले मैं सहयोग राशि देते हैं तो वह घी/समिग्री ही माना जाएगा। बिना घी/सामिग्री के हम श्री कुबेर यंत्र सिद्ध नहीं कर पाएंगे इसिलिए या तो घी/समीग्री या इसके विकल्प के रूप मैं राशि देनी होती है।
श्री कुबेर यन्त्र सिद्ध करवाने के इच्छुक अपनी आर्थिक स्थिति सहित पूर्ण विवरण प्रदान करें
🌸🌸🌸
सिद्ध यन्त्र घर पहुंचने पर वैदिक मंत्रों से 🔴LIVE VIDEO CALL पर कराई जाने वाली निःशुल्क श्री कुबेर भगवान् की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना के लिए अपनी ID अवस्य प्राप्त कर लेना।
Copyright @ 2001-2024 कर्मयोगी सनातन प्रचार प्रसार सेवा समिति - All Rights Reserved.